बहुल आवेशों के बीच बल:-
यदि किसी आवेश पर एक से अधिक अन्य आवेश बल लग रहा है तो आवेश पर परिणामी बल सभी बलो के सदिश योग के बराबर होता है
माना कि हमारे पास कोई q1 आवेश है, इस पर एक से अधिक आवेश बल लगा रहे हैं जिसका नाम q2,q3,----qn है|जो q1 आवेश पर बल आरोपित करेंगे|हम सभी आवेश को धनात्मक मानते हैं चाहे तो हम इसे ऋणात्मक भी मान सकते हैं हम सभी आवेश को धनात्मक माने है इसलिए q2,q3---qn q1 पर प्रतिकर्षण बल लगाएगा कूलाम के अनुसार आवेशों को मिलाने वाली रेखा के अनुदिश होता है|
अब हम चित्र से स्पष्ट करेंगे
चित्र से
------- (1)
------- (2)
------- (3)
समीकरण (1) और (2) तथा (3) से q1 पर परिणामी बल
Extra
विद्युत आवेशों के बीच लगने वाला पारस्परिक विद्युत बल्ब कूलाम के नियम से प्राप्त होता है| किंतु यदि किसी आवेश के चारों ओर बहुल (एक से अधिक) आवेश स्थित हो तो आवेश पर लगने वाला परिणामी विद्युत बल अध्यारोपण के सिद्धांत से प्राप्त होता है|
No comments:
Post a Comment