What is Physics in hindi l फिजिक्स क्या है इन हिंदी । भौतिक विज्ञान किसे कहते है । What is physics | Physics in Hindi
Physics in hindi :- दैनिक जीवन में होने वाली अनेक प्राकृतिक घटनाएँ जैसे वर्ष के मौसम , बादलों का बनना , वर्षा का होना चंद्र तथा सूर्यग्रहण आदि के व्याख्याएँ भौतिक विज्ञान के अंतर्गत आते हैं इस प्रकार विज्ञान की वह शाखा जिसमें प्रकृति द्वारा प्राकृतिक गुणों तथा व्यवहारों के बारे में अध्ययन किया जाता भौतिक विज्ञान के अंतर्गत आते हैं ।
भौतिक शब्द की उत्पत्ति
प्राचीन काल से भौतिक शब्द का प्रयोग वेदों में किया जाता रहा है जिसका अभिप्राय है प्राकृतिक ( Natural ) इसी से भौतिक शब्द की उत्पत्ति हुई है। फिजिक्स ( Physics ) शब्द की उत्पत्ति यूनानी शब्द फिउसिस ( Fussis / pheusis ) से बना है । जिसका अभिप्राय है प्रकृति |
भौतिकी परिभाषा
विज्ञान की वह शाखा जिसमें प्रकृति में उपस्थित वस्तुओं के भौतिक गुणों और विभिन्न प्राकृतिक ऊर्जाओ का सुव्यवस्थित अध्ययन किया जाता है ।उसे भौतिक विज्ञान कहते हैं ।
या
विज्ञान की वह शाखा जिसमें द्रव्य तथा ऊर्जा और उनकी पारस्परिक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है , भौतिकी कहते है।
या
विज्ञान की वह शाखा जिसमें प्रकृति तथा प्राकृतिक घटनाओं की व्याख्या की जाती है , भौतिकी विज्ञान कहते हैं ।
मापन का विज्ञान
भौतिकी में अधिकतम संभव शुद्धता के साथ मात्राओं को नापने का प्रयास किए जाते हैं इसलिए भौतिकी को मापन का विज्ञान भी कहते हैं ।
भौतिकी का आधुनिक पिता किसे कहा जाता है।
दोस्तों आधुनिक भौतिकी का पिता गैलीलियो गैलीली एवं अल्बर्ट आइंस्टीन को कहा जाता है।
भौतिक विज्ञान की शाखाएँ
दोस्तों हमारे आस - पास समतल साधन भौतिकी पर कार्यरत है । जैसे :- मोटरगाड़ी , कार , बस, रेलगाड़ी , हवाई जहाज आदि में प्रयोग होने वाले दहन ईजन भौतिक विज्ञान की शाखा उष्मागतिकी पर कार्य करते है। इसी प्रकार बहुत से उदाहरण हैं जो भौतिकी के अंतर्गत आते हैं ।
मुख्य रूप से भौतिक विज्ञान की दो शाखाएं है। परंतु भौतिक विज्ञान के कुछ उपशाखाओं में भी बाँटा गया है । जो निम्न प्रकार है ।
भौतिक विज्ञान की शाखाएँ
i ) चिरसम्मत् भौतिकी ( Classical Physics )
2 ) आधुनिक भौतिकी ( Modern Physics )
चिरसम्मत् भौतिकी
दो 1900 से पूर्व के भौतिकी सम्बन्धी आविष्कारो और सिद्धांतो को लिया गया है।
चिरसम्मत् भौतिकी की उपशाखाएँ निम्न प्रकार है ।
० उष्मागतिकी
० यांत्रिकी
० प्रकाशिकी
० विधुत चुम्बकत्व
० स्थिर वैधुतिकी
० ध्वनि विज्ञान / भौतिकी
० उष्मागतिकी :- भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसमें किसी पदार्थ के अणुओ को दिए गए ताप से उनके गुण तथा व्यवहार के बारे में पता चलता है / अभिव्यक्त किया जाए वह उष्मागतिकी के अंतर्गत आते है ।
० यांत्रिकी :- भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसमें वस्तु अर्थात पिंडों की गति के बारे में अध्ययन किया जाए वह यांत्रिकी के अंतर्गत आते हैं ।
० प्रकाशिकी :- भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसमें प्रकाश के गुण तथा व्यवहार के बारे में अध्ययन किया जाए वह प्रकाशिकी के अन्तर्गत आते है ।
प्रकाशिकी को दो भागो में विभक्त किया गया है।
i ) तरंग प्रकाशिकी
ii ) किरण प्रकाशिकी
प्रकाशिकी के अन्तर्गत हमे प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन , Physics in Hindi :- दैनिक जीवन में होने वाली अनेक प्राकृतिक घटनाएँ जैसे वर्ष के मौसम , बादलों का बनना , वर्षा का होना चंद्र तथा सूर्यग्रहण आदि के व्याख्याएँ भौतिक विज्ञान के अंतर्गत आते हैं इस प्रकार विज्ञान की वह शाखा जिसमें प्रकृति द्वारा प्राकृतिक गुणों तथा व्यवहारों के बारे में अध्ययन किया जाता भौतिक विज्ञान के अंतर्गत आते हैं ।
० विधुत चुम्बकत्व :- भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत चुंबक के गुण तथा उसके व्यवहारों के बारे में अध्ययन किया जाए वह विद्युत चुंबकत्व के अंतर्गत आते हैं |
० स्थिर वैधुतिकी :- भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत स्थिर विद्युत आवेश के बारे में अध्ययन किया जाए वह स्थिर वैघुतिकी के अंतर्गत आते हैं ।
० ध्वनि भौतिकी :- भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत ध्वनि तरंग के गुण तथा व्यवहारों के बारे में अध्ययन किया जाए वह ध्वनी भौतिकी के अंतर्गत आते हैं।
आधुनिक भौतिक विज्ञान ( modern Physics in hindi)
.आज के युग में इसका बहुत चाल चलन है इसके अंतर्गत रिलेटिविटी और क्वांटम मेकेनिक्स का अध्ययन किया जाता है इस निम्न भागों में बांटा गया है।
आपेक्षिक भौतिकी ( Relativity ) :- भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत प्रकाश की गति के समान गति करने वाले कणो का अध्ययन किया जाए वह आपेक्षिक भौतिकी के अंतर्गत आते हैं।
कवांटम यांत्रिकी ( Quantum machanics ) :-भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत कणों की द्वेत प्रकृति के बारे में अध्ययन किया जाए वह क्वांटम यांत्रिकी के अंतर्गत आते हैं।
परमाणु भौतिकी ( Atomic Physics ) :- भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत परमाणु की बनावट, आकृति, इलेक्ट्रोनो की व्यवस्था तथा इलेक्ट्रोनो की गति का अध्ययन किया जाए वह परमाणु भौतिकी के अंतर्गत आते हैं।
जैसे :- रदरफोर्ड का मॉडल बोर का मॉडल जे जे थॉमसन का मॉडल।
नाभिकीय भौतिकी ( Nuclear physics) :- भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत परमाणु में उपस्थित नाभिको के गुण , स्थिति, आंतरिक क्रियाओं तथा उनसे उत्पन्न ऊर्जा का अध्ययन किया जाए वह नाभिकीय भौतिकी के अंतर्गत आते है।
इसका उपयोग पावर जेनरेशन मे , न्यूक्लियर हथियार बनाने में, दवाइया बनाने में तथा एग्रीकल्चरल मे किया जाता है।
what is Physics in hindi
भौतिक विज्ञान की अन्य शाखाएँ
1. जीव भौतिक विज्ञान
2. चिकित्सा भौतिक विज्ञान
3. खगोलीय भौतिक विज्ञान
4. रसायन भौतिक विज्ञान
5. भु-भौतिक विज्ञान
6. इलेक्ट्रॉनिक्स
Note:- भौतिक विज्ञान (what is Physics in hindi) की वह शाखा जिसके अन्तर्गत चालक , कुचालक तथा अर्द्धचालक मे प्रवाहित धारा के गुणों का अध्ययन किया जाता है। इसे हम इलेक्ट्रॉनिस कहते है।
उदाहरण :- डायोट, ट्रांजिस्टर ।
ऊर्जा संरक्षण का नियन
भौतिकी का मुख्य सिद्धांत '' ऊर्जा संरक्षण का नियम '' है । इसके अनुसार किसी भी द्रव्यसमुदाय की उर्जा की मात्रा स्थिर होती हैं ।
समुदाय की आंतरिक क्रियाओं द्वारा इस मात्रा को घटाना या बढ़ाना संभव नहीं |
ऊर्जा के अनेक रूप होते हैं और उसका रूपांतरण हो सकता है , किंतु उसकी मात्रा में किसी प्रकार का परिवर्तन करना संभव नहीं है सकता |
भौतिक विज्ञान की जरूरत
Requirment of what is physics in hindi
० आज के युग मे किसी भी देश विकास भौतिकी पर निर्भर होता है।
० विज्ञान के पिता किसे कहा जाता है ?
न्यूटन को भौतिक विज्ञान का जनक कहा जाता है।
० आधुनिक भौतिकी के पिता किसे कहा जाता है ?
आधुनिक भौतिकी का पिता गैलीलियो गैलीली एवं अल्बर्ट आइंस्टाइन को कहा जाता है
० भौतिक विज्ञान भविष्य में टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में मदद करता है ।
० आज के युग भौतिक विज्ञान के सिद्धांतों के आधार पर बड़े से बड़े रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है ।
० बड़ी-बड़ी इमारतों का निर्माण करते समय भौतिक विज्ञान के नियमों को ध्यान में रखा जाता है । जिससे इमारत सुरक्षित रहती है ।
० बड़े-बड़े हॉस्पिटल में मशीनों के द्वारा ऑपरेशन किया जाता है |
० चिकित्सा के क्षेत्र में एक्स-रे , सोनोग्राफी आदि बड़ी मशीनों को भौतिक विज्ञान के आधार पर ही बनाया जाता है ।
० दवाइयों का निर्माण करने वाली मशीनों का निर्माण भी भौतिकी के आधार पर किया जाता आधार पर किया जाता है।
० रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए भी भौतिक के नियम का उपयोग किया जाता है ।
० नाभिकीय विखंडन का उपयोग करके ऊर्जा का निर्माण किया जाता है |
० गणित के क्षेत्र में दिए गए सिद्धांत आदि का सत्यापन अर्थात सूत्र भौतिक विज्ञान के अंतर्गत आते हैं ।
० बरनूली प्रमेय का उपयोग वायुयान के निर्माण में क्या जाता है।
० चलते हुए वाहनों की गति ज्ञात करने के लिए भी भौतिक विज्ञान के नियमों का उपयोग किया जाता है ।
Shere On :-
No comments:
Post a Comment